Close

    अध्यक्षीय शोध कदम

    अध्यक्षीय शोध कदम उत्तराखण्ड विधानसभा, तत्कालीन माननीय अध्यक्ष की पहल पर प्रारम्भ किया गया है। इसका उद्देश्य जनसरोकारों से जुडे विषयो पर मा0 विधानसभा सदस्यगणों, विषय विशेषज्ञों एवं आम जनमानस के मध्य विचार-मंथन सुसाध्य बनाना है जिससे मा0 सदस्य विषय विशेषज्ञों के अनुभव एवं ज्ञान का लाभ उठाकर जन-आकांक्षाओं के आलोक में सदन में अपने दायित्वों का निर्वहन कुशलतापूर्वक कर सकें। इसके साथ-साथ इस कदम का उद्देश्य लोकहित के महत्वपूर्ण विषयों पर संगोष्ठी, कार्यशाला, व्याख्यानमाला तथा अन्य कार्यक्रमों के माध्यम से जनजागरूकता को बढ़ाना है। अध्यक्षीय शोध कदम मूलतः लोकसभा द्वारा वर्ष 2015 में प्रारम्भ किया गया था। तबसे इसके अन्तर्गत विभिन्न विषयों पर राष्ट्रीय एवं अर्न्तराष्ट्रीय संगोष्ठियाँ, कार्यशालायें, व्याख्यानमाला जैसे कार्यक्रम आयोजित किये जा चुके हैं जिससे मा0 सदस्य लाभान्वित हुए हैं।

    क्रम संख्या गतिविधियाँ दिनांक
    1 विश्व योग दिवस कार्यक्रम 21 जून, 2019
    2 विश्व तम्बाकू निषेध दिवस कार्यक्रम 31 मई, 2019
    3 सतत विकास लक्ष्यों पर सदन में चर्चा 22 फरवरी, 2019
    4 विश्व योग दिवस कार्यक्रम 21 जून, 2018
    5 विश्व तम्बाकू निषेध दिवस कार्यक्रम 31 मई, 2018
    6 सतत विकास लक्ष्यों पर सदन में चर्चा 24 मार्च, 2018
    7 तम्बाकू सेवन: हानियाँ एवं निषेध 31 मई, 2017
    8 उत्तराखण्ड नदी तंत्र के सन्दर्भ में गंगा की निर्मलता एवं अविरलता: चुनौतियाँ एवं समाधान 18 मई, 2017